खास खबरछत्तीसगढ़रायपुर

कांग्रेस विधायक के आरोपों पर बोले पूर्व मंत्री महेश गागड़ा : चोर करे चोरी ऊपर से करे सीनाजोरी…देखे पूरी खबर….

तेंदूपता संग्राहकों और जनता के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा :महेश गागड़ा

कांग्रेस विधायक के आरोपों पर पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने कहा जिस तेंदुपत्ता ठेकेदार सुधीर माणिक के ऊपर कड़ी कारवाई को लेकर मेरे साथ क्षेत्र के सभी तेंदुपत्ता संग्राहक कई महीनों से सड़क की लड़ाई लड़ रहे हैं, लगातार विरोध प्रदर्शन, आंदोलन और चक्काजाम हमारे द्वारा किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय विधायक द्वारा मुझ पर लगाया संगीन आरोप निराधार है। मतलब सरकार कांग्रेस की है, विधायक वो हैं और वसूली का आरोप मुझ पर लगा रहे हैं। 4 साल में क्षेत्र में आपने अपने चहेते लोगों को ठेका दिलवाया, मनमाने ढंग से सभी विभागों में वसूली की, क्षेत्र में आप वसूलीबाज विधायक के नाम से प्रसिद्ध हैं। अपनी असफलता और शासन-प्रशासन के खिलाफ उठे विरोध के स्वर को दबाने के लिए विधायक जी ने यह नया शिगूफा छोड़ा है। एक तो विधायक महोदय तेंदुपत्ता संग्राहकों को उनके हक की राशि दिलवा नहीं पा रहे हैं और जो इसके लिये लड़ रहा है उस पर निराधार आरोप लगा रहे हैं। अरे प्रदेश में तो आपकी सरकार है और आपका प्रशासन है, करवा लीजिये जाँच।

पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने कहा मैं स्थानीय कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी जी को खुली चुनौती देता हूँ कि मुझ पर और भाजपा उपाध्यक्ष लवकुमार नायडू पर लगाए गए आरोप को साबित करके दिखाये। नहीं तो मैं इस गंभीर आरोप के विरुद्ध आपके खिलाफ मानहानि का केस दायर करूँगा और जब तक क्षेत्र के तेंदुपत्ता संग्राहकों को उनका मेहनताना नहीं मिल जाता, लड़ाई लड़ते रहूँगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.