खास खबरछत्तीसगढ़सरगुजा संभाग
ब्रेकिंग : बाघ के हमले में एक की मौत 2 घायल..देखे पूरी खबर…

सूरजपुर जिले में बाघ के हमले में एक की मौत…2 घायल…जानकारी के अनुसार सुबह जंगल से लकड़ी लेने गए थे…उसी दौरान बाघ ने हमला कर दिया..बाघ से खूनी संघर्ष कर भगाया..एक ग्रामीण की हुई मौत 2 घायल हुए…घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है..मृतक का नाम समय लाल बताया जा रहा है..घटना ओड़गी के कालामाजन का है.. घटना समाने आने के बाद जिला प्रसाशन ने अलर्ट जारी किया है।