खास खबरछत्तीसगढ़

कसेकेरा संकुल के विद्यार्थियों ने किया विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन : बी आर सी के. आर. टंडन ने किया निरीक्षण….

प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों के मन मे वैज्ञानिक दृष्टिकोण के बीजारोपण के उद्देश्य के तहत विकासखंड बागबाहरा स्थित संकुल केंद्र कसेकेरा के अंतर्गत कक्षा 5वी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने बिज्ञान मॉडल का प्रदर्शन किया। मॉडल के निरीक्षण हेतु के आर टंडन (बी आर सी) बागबाहरा उपस्थित हुए, उन्होंने बारी बारी से विभिन्न प्राथमिक शालाओ से आये हुए कुल 8 स्टाल का निरीक्षण करते हुए प्रतिभागी विद्यार्थियों से उनके द्वारा प्रस्तुत किये गए मॉडल के सबन्ध में चर्चा की।
शासकीय प्राथमिक शाला कछारडीह से चिलक्की बरीहा के वाटर प्यूरीफायर मॉडल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।शासकीय प्राथमिक शाला कसेकेरा से कु सिमरन यादव के छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोठान मॉडल ने द्वितीय एवम शासकीय प्राथमिक शाला टोंगोपानीखुर्द के चि दुशान्त ठाकुर के ग्रामीण परिवेश में संयुक्त परिवार में आदर्श मकान के मॉडल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों को बी आर सी के आर टंडन प्राचार्य पवन चक्रधारी एवम संकुल समन्वयक मनीष अवसरिया ने पुरस्कृत कर प्रेरित व प्रोत्साहित किया।
संकुल केन्द्र कसेकेरा के अंतर्गत संचालित प्राथमिक विद्यालयों के दाखिल-खारिज और हलफनामा की जांच उपस्थित प्रधानपठको के द्वारा की गई । शासकीय प्राथमिक शालाओ के नवपदोन्नत प्रधानपठको को बी आर सी बागबाहरा एवम प्राचार्य हाई स्कूल कसेकेरा एव संकुल समन्वयक कसेकेरा के द्वारा सम्मानित किया गया।
मॉडल प्रदर्शन के निर्णायक मंडल में शिक्षक जितेंद साहू, योगेश साहू एवम कामाक्षी चन्द्राकर रहे।भोजन की उत्तम व्यवस्था शिक्षक महादेव देवांगन,सनत कुमार साहू ,फलेश साहू,प्रधान पाठक संजय कुमार अग्रवाल एवम ख़ेमू प्रसाद दीवान के द्वारा की गई।दाखिल खारिज व हलफनामा जांच के प्रभारी प्रमोद कुमार चन्द्राकर प्रधानपाठक रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक विजय जगत ने किया।
इस अवसर पर प्रधानपाठक अर्चना चन्द्राकर ,पवन कुंजाम,राकेश ठाकुर,सुरेखा ठाकुर,खेमू प्रसाद दीवान,खगेश्वर राजपूत,प्रमोद कुमार चन्द्राकर एवम सनत कुमार साहू शिक्षक जितेंद कुमार साहू ,लक्ष्मी साहू कामाक्षी चन्द्राकर,पंकज सिंह ठाकुर,फलेश साहू, विजय जगत ,संजय कुमार अग्रवाल,तोष राम साहू ,भोजराम साहू ,योगेश साहू दामिनी हरपाल, अजय कुमार भतपहरी,दिलबन्धु चेलक,लेखराम वनवासी, त्रिवेणी कुमार बाघ,महादेव देवांगन एवम संजय सेन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.