कांकेरखास खबरछत्तीसगढ़रायपुर

भानुप्रतापपुर समेत पूरे प्रदेश में पंचायत सचिवों का शासकीयकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन…

प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर पंचायत सचिव संघ द्वारा एक सूत्रीय मांग को लेकर ब्लाक मुख्यालय में कामबंद कर अनिश्चित धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसके चलते पंचायतो में विकास कार्य प्रभावित होने लगा गए हैं। सचिव संघ के भानुप्रतापपुर के ब्लॉक अध्यक्ष झाड़ू राम घोटा ने बताया कि पंचायत सचिव जो 29 विभाग के 200 प्रकार के कार्यों को जमीनी स्तर पर राज्य शासन एवं केंद्र शासन के समस्त सेवाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। सचिव संघ विगत 25 वर्षों से शासन प्रशासन से अपनी मांगों से अवगत कराता रहा है। कई सचिव बिना कुछ बीमा सुविधा के सेवानिवृत्त हो जाने के कारण आज उनके परिवार की स्थिति खराब है। पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने के लिए प्रदेश के 65 विधायकों द्वारा अनुशंसा पत्र शासन को भेजा जा चुका है। उसके बाद भी राज्य सरकार द्वारा मांग पूरा नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण सचिव संघ द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान संघ के सचिव रघुवर साहू, उपाध्यक्ष कृष्णा कावड़े, सहसचिव बसंती नेताम, भेष जैन, जैंत कुमार दुग्गा, दुकालू गोटा, धनजी ठाकुर, रामकरण सिन्हा, बली राम पोया, अंकल सिंह कोरेटी, रामजीवन महला, आसमानी ध्रुव, मंजू बारले, बरसन सलाम, शामबति पदमाकर, सरस्वती निर्मलकर, संतोषी मंडावी, धरती पिस्दा सहित सभी पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.