कांकेरखास खबरछत्तीसगढ़

भानुप्रतापपुर शराब दुकान में ओवर रेट पर बिक रही शराब..विभाग मौन…दुकान संचालक का मौज..

भानुप्रतापपुर नगर के सरकारी शराब दुकान में ओवर रेट में शराब बेचा जा रहा है। यह कार्य शराब दुकान संचालक और आबकारी विभाग के अधिकारियों के मिली भगत से ही संभव हो सकता है कि दुकान संचालक ओवर रेट में शराब की बिक्री करे और उस पर कार्यवाही ना हो…

शराब में ओवर रेट की वजह से आए दिन सेल्समैन और ग्राहक के बीच शराब दुकानों पर झगड़े होते रहते हैं।

आप को बता दे अंग्रेजी शराब दुकानों में प्रिंट रेट से 20 से 30 रुपए अधिक दर पर बेची जा रही है, वहीं शराब में अधिक रुपया लेने की शिकायत के बावजूद आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।

नाम नहीं बताने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि भानुप्रतापपुर में शराब दुकान में बीयर की बोतल का प्रिंट रेट 200 है लेकिन प्रिंट से 20 से 30 रुपए और बड़े शराब की बोतल में 50 रुपए से भी अधिक लिया जाता है ।

शराब में मिलावट की भी शिकायत…

दुकानों पर काम करने वाले सेल्समैन मिलावटी शराब बेचने में भी काफी माहिर हैं। देसी शराब के क्वार्टर व बोतल में यह लोग आसानी से उसका ढक्कन खोलकर पानी की मिलावट कर बेच रहे हैं। शराब पीने वाले लोग यह सब जानते हैं, लेकिन झगड़े के डर के कारण यह लोग ज्यादा कुछ बोल नहीं पाते और विरोध किए बिना ही शराब खरीदकर चलते जाते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.