
प्रदेश की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हैं,इसलिय भ्रष्टाचार की जाँच करने के बजाय हमें गिरफ्तार कर रही हैं : हरेश चक्रधारी (जिलाध्यक्ष कांकेर)
विधायको,सांसद की सरक्षण में माइनिंग भ्रष्टाचार में मालामाल प्रशासन मौन: संतराम सलाम (जिला सचिव कांकेर)
आम आदमी पार्टी ने भानुप्रतापपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के आगमन से जिले में सीएसआर मद में भारी भ्रष्टाचार की जाँच की मांग को लेकर रणवाही पार्टी कार्यालय से पड्यात्र करते हुई शांतिपूर्ण तरिके secकार्यकर्ता गोडवाना भवन की ओर निकले थे,जैसे ही pwd रेस्ट हॉउस पहुँचे, पुलिस ने दलबल के साथ सभी कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर भानुप्रतापपुर से कोरर थाना लेकर आये।पुलिस के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ झूमाझपटी भी हुई।
आप के जिलाध्यक्ष हरेश चक्रधारी जी ने कहा की कांकेर जिला के अंदर मेटा बोदेली, हाहाल्दी और कच्चे माइंस में सीएसआर में जमकर भ्रष्टाचार की गईं हैं, जिसकी जाँच की माँग को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन को जिला प्रशासन को ज्ञापन सोपकार जाँच की मांग की गईं हैं, लेकिन अभी तक जाँच करने कोई पहल नहीं हो रहा हैं।
इसलिय आज मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोपने जा रहे थे लेकिन हमें गिरफ्तार किया गया जो बेहद दुर्भाग्य हैं। इसका मतलब सरकार खुद इस भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
जिला सचिव संतराम सलाम ने कहा की ये बेहद दुर्भाग्य हैं की हम क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर शांतिपूर्ण तरिके से मुख्यमंत्री से मिलकर उनको पत्र देना चाह रहे थे,और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग करना चाहते थे, लेकिन जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक इस भ्रष्टाचार को दबाने के लिए वहा पहुंचने नहीं दिया गया और गिरफ्तार किये।
आम आदमी पार्टी निम्नकित माँग करना चाह रहे थे।
1.कांकेर जिले की कच्चे, हाहालद्दी,व मेटाबोदेली मांईस प्रभावित क्षेत्र में सीएसआर मद से कराए गए कार्यों में भारी भ्रष्टाचार की गई जिसकी निष्पक्ष जांच की जाए।
2.कांकेर जिले के मांईस में परिवहन के लिए विधायक, सांसद व अन्य नेताओं की VIP कोटे से गाड़ी चलाई जाती है उसे बंद किया जाए। ताकि स्थानीय गाड़ी मालिकों को लाभ मिले।
3.कांकेर जिला मुख्यालय में घड़ी चौंक व पुराने बस स्टैंड में छोटे -छोटे व्यापारी की दुकान तोड़ी गई है उसे व्यवस्थापन किया जाए।
4. ई श्रीणी के अंतर्गत पंजीकृत 12 वी पास बेरोजगारों को ठेकेदारी से जोड़कर काम देकर बेरोजगारी दुर कराने की बात कही गई थी लेकिन दो वर्ष से कोई काम ही नहीं निकला जा रहा है जिससे बेरोजगार जीएसटी मेनटेन करते परेशान हो रहे हैं।जिसे काम दिलाया जाए।
5. कांकेर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बनाई जा रही सड़कों में भारी भ्रष्टाचार की जा रही है जिससे सड़क एक तरफ बनती हैं और दूसरी तरफ उखड़ रही है जिस पर जांच कर तत्काल कार्रवाई किया जाए।
6. छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए कांग्रेस पार्टी 2018 के विधानसभा चुनाव में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था जिसे अब तक पूरा नहीं की जा रही है उस घोषणापत्र को तत्काल पूरा किया जाए।
गिरफ्तार होने वाले प्रमुख कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष हरेश चक्रधारी, जिला सचिव संतराम सलाम,सुशीला साहू,पूर्णिमा सिन्हा कविता साहू,लता देवी लाटिया, रोहित कैमरो,केशव सिन्हा, लकेश्वर कोमरे,सुन्दर लाल दुग्गा, मकसूदन साहू,दिनेश पटेल, बाबूलाल नायक,हिरगूराम पुड़ो, सुनहरे हिड़को, बारसु हुपेण्डी, रैन सिंह दुग्गा, गिरवर पोया,अशोक उयके,फूलसिंह शोरी,इंद्रभान ठाकुर,कैलाश साहू,बिनु राम परचापी,मनीष कावड़े, योगेश तारम,जमल सिंह उसेण्डी, वीरेंद्र यादव, रामदयाल कोर्राम,नरसिंह नेताम,रामकुमार सलाम, कंवल सिंह उयके,सूरजदेव आचला, नरसिंह कमेटी,पुनाराम निषाद,गणेश जुर्री आदि।