खास खबरभोपालमध्यप्रदेश

आईपीएस (IPS) मीट : कल 4 फरवरी से, 150 से अधिक IPS होंगे शामिल : देखे कहा होगा कार्यक्रम…

मध्य प्रदेश में दो साल के बाद आईपीएस की मीट की तैयारी हो रही है। दो दिनों के लिए आईपीएस अफसरों का भोपाल में मौजूद रहेंगे। इस इवेंट में 150 से अधिक आईपीएस अधिकारी शामिल होंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों के लिए एसोसिएशन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को न्योता भेजा गया है।

एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों डीजीपी से मुलाकात की गई थी। इस कार्यक्रम के लिए तीन अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है। पहले दिन कार्यक्रम का शुभांरभ कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में किया जाएगा। दिन में खेल और अन्य आयोजन किए जाएंगे। शाम को अधिकारी परिवार के साथ गेट-टू-गेदर में शामिल होंगे। सुबर से शाम तक केरवा डैम पर फैमिली पिकनिक होगी। फिर रात को कार्यक्रम का समापन होगा। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पुलिस आफिसर मेस में होगा। जिसमें अधिकारी व उनके परिवार के सदस्य शामिल होंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। फिलहाल एसोसिएशन की दो मीटिंग होगी। अधिकारियों ने बताया कि शुभांरभ कार्यक्रम के अंदर आईपीएस अफसर फाइव जी टेक्नालिजी के उपयोग पर भी मंथन करेंगे। अधिकांश जिलों के अधिकारी भोपाल में भी हैं। क्योंकि पिछले जिनों आईजी एसपी कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था। इस कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से आईपीएस अधिकारी आए हुए थे। 4 फरवरी से आईपीएस मीट होने जा रही है। इसलिए उन्होंने भोपाल में ही स्टे किया है।

पूर्व आईपीएस को भेजा जाएगा न्योता…

  • अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारियों को भी मीट में शामिल होने के लिए न्योता भेजा जाएगा। कई अफसर रिटायरमेंट के बाद भोपाल में हैं लेकिन अधिकतर बाहर हैं। ऐसे में उन्हें पहले ही जानकारी दी जाएगी। जिससे कार्यक्रम में शामिल हो सकें। क्योंकि एसोसिएशन का मानना है कि उनके अनुभव और चर्चा के लिए भी अलग से कार्यक्रम तय किया गया है। हालांकि आधा दर्जन से ज्यादा पूर्व डीजीपी भोपाल में ही हैं लेकिन कई अफसर दिल्ली, कोलकाता सहित अन्य शहरों में रहते हैं। इसलिए उन्हें एक महीने पहले जानकारी दी जाएगी।

दो साल पहले डीजीपी की पत्नी की डूब गई थी बोट…

  • दो साल पहले आईपीएस मीट के दौरान सेफ्टी का पालन नहीं करने पर कई अफसरों के परिवार संकट में आ गए थे। दरअसल, तत्कालीन डीजीपी की पत्नी की बोट डूब गई थी। जिसके बाद बोट क्लब का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया था। अब फिर से बोट क्लब पर प्रोग्राम करना का प्लान तैयार किया जा रहा है लेकिन पिछले बार हुई घटना से सबक लेते हुए होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया जाएगा।

अध्यक्ष का बयान….

  • आईपीएस मीट के लिए 4 और 5 फरवरी की तारीख तय की गई है। इस संबंध में एसोसिएशन ने फैसला किया है। डीजीपी से भी मीट के संबंध में चर्चा हो चुकी है। उनके निर्देश पर ही कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दो साल बाद एक साथ आईपीएस अधिकारी कार्यक्रम में होंगे। – विपिन महेश्वरी, अध्यक्ष, आईपीएस एसोसिएशन।

Leave a Reply

Your email address will not be published.