खास खबरछत्तीसगढ़रायपुर

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर करवाई : जनवरी में नया नियम चालू : आप भी जाने अपने शहर का नियम…..रहे सावधान चालान से ….

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। माह जनवरी 2023 में नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल पांच हजार 344 उल्लंघन करता वाहन चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए रुपये 33 लाख 21 हजार 500 का चालान काटा गया है।

लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले 246, तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले 253, नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 45, दोपहिया में तीन सवारी चलने वाले 167, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले 42, वायु प्रदूषण करने वाले 151, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले 2689, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वाले 138 एवं अन्य धाराओं पर 1859 उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही किया गया।

एएसपी यातायात रायपुर जयप्रकाश बढ़ई ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने हेतु नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों एवं मार्गों पर नियमों का उल्लंघन करते वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा माह फरवरी 2023 में शहर के भीतर बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले एवं बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने वाले हैं, जिसके तहत शहर के प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। अतः वाहन चालकों से अपील है कि नियमों का पालन कर वाहन चलाएं। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करें एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.