खास खबरछत्तीसगढ़रायपुर

पंचायत सहायक की सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर : आज ही करें आवेदन: जानें आपने शहर में नौकरी की डिटेल…..

पंचायत सहायक की नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आज आखिरी मौका है। ज्ञात हो कि प्रदेश में पंचायत राज विभाग के अंतर्गत पंचायत सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती की जा रही है.

भर्ती के तहत कुल 3544 पद निकाले गए हैं। जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज यानी 2 फरवरी 2023 है. ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, लेकिन अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, फॉर्म कैसे भरना है, इसकी जानकारी यहां देखें और जल्द से जल्द अप्लाई करें.

बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर निर्धारित प्रारूप में भरकर आज से यानी फरवरी तक जिला पंचायती राज अधिकारी कार्यालय, विकास खंड कार्यालय या ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा करना होगा. . 2.

नियुक्ति पत्र 27 फरवरी तक मिलेंगे
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदनों की जांच की जाएगी और पंचायत प्रशासनिक समिति द्वारा मेरिट सूची तैयार की जाएगी। जिसे जिला स्तरीय समिति के सदस्य सचिव को उपलब्ध कराया जाना है। वहीं, अभ्यर्थियों को उनके नियुक्ति पत्र 25-27 फरवरी के बीच जारी किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.