
जिले के बोधघाट थाना अंतर्गत के दरम्यान 04 आरोपितों द्वारा नाबालिग के साथ सामूहिक अनाचार किया था. इस मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले के आरोपितों की पता-तलाश कर तत्परता पूर्वक पहले तीन आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया था.
प्रकरण का एक आरोपित फरार था, पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कर दिया गया. लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार चारों आरोपितों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है और न ही फोटो जारी की गई है.
इस संबध में सीएसपी विकास कुमार का कहना है कि सभी आरोपित और नाबालिग पीड़िता एक ही जगह के रहने वाले हैं. आरोपितों के नाम के खुलासे से पिड़िता की भी पहचान हो सकती है. इसलिए आरोपितों के नाम का भी खुलासा नहीं किया गया है।