
नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के तहत आने वाले पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के अंतर्गत शैलेन्द्र नगर में स्टेट बैंक कॉलोनी गार्डन एवं विद्यानगर में गार्डन के नवीन विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों का महापौर एजाज ढेबर एवं सभापति प्रमोद दुबे ने फीता काटकर निगम जोन क्रमांक 4 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा एवं कार्यपालन अभियन्ता लोकेश चंद्रवंशी सहित शैलेन्द्र नगर के रहवासी गणमान्यजनों, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं की उपस्थिति में दोनों गार्डन के नये विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए शानदार सौगात दी।

महापौर एजाज ढेबर एवं सभापति प्रमोद दुबे ने स्थानीय रहवासियों को नये गार्डन के लोकार्पण की हार्दिक बधाई दी एवं सभी लोगों से नये गार्डन के रखरखाव एवं संधारण में सहभागिता दर्ज करवाने एवं गार्डन को साफ – सुथरा बनाये रखने का संकल्प समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से किया।