खास खबरछत्तीसगढ़भानुप्रतापपुर
भानुप्रतापपुर अंचल के भाजपाई युवकों का उनकी पार्टी से मोहभंग हो रहा है और वह कांग्रेस के सदस्य बन रहे : तुषार ठाकुर

भानुप्रतापपुर विधानसभा से युवा कांग्रेस नेता तुषार ठाकुर ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक मनोज मंडावी के विकास कार्य एवं लोकप्रियता से आम जनता, कृषक, व्यापारी, मजदूर तो प्रभावित है ही
लगता है भाजपा के कुछ नेता भी अति प्रभावित है वर्तमान में युवक कांग्रेस के चल रहे चुनाव में भाजपा के कतिपय नेता भी शामिल हो अपनी ही पार्टी के सदस्यों को युवक कांग्रेस का सदस्य बनाकर चुनाव में सम्मिलित करवा रहे हैं तथा अपनी पसंद के युवा कांग्रेसी प्रत्याशी को मत डलवा रहे हैं।
तुषार ठाकुर ने आगे कहा.. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अंचल के भाजपाई युवकों का उनकी पार्टी से मोहभंग हो रहा है और वह कांग्रेस के सदस्य बन रहे हैं हम अपनी पार्टी में उनके शामिल होने का धन्यवाद करते हैं।