
आदिवासी छात्र युवा संगठन द्वारा शासकीय महाविद्यालय पखांजुर में नामांकन एवं परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाने के लिए कुलपति के नाम शासकीय गेंदसिंह महाविद्यालय प्राचार्य पखांजुर को ज्ञापन दिया गया है,वर्ष 2022 के वार्षिक परीक्षा प्रथम द्वितीय एवं अंतिम व स्नाकोत्तर परीक्षा का फार्म भरने हेतु बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर में नामांकन अभी तक नहीं हो पाया है,पखांजुर क्षेत्र के छात्रों को फार्म में नेटवर्क की समस्या एवं कोविड-19 के चलते कई छात्र-छात्राओं को उक्त वार्षिक परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं जिसके चलते क्षेत्र के छात्र छात्रा परीक्षा में बैठने की वंचित रह जाएगा ।
छात्र संगठन द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षा फार्म की तिथि को बनाने की मांग किया गया है ताकि वे अपना परीक्षा फार्म बिना किसी रूकावट के भर सके,फार्म भरने के तिथि नही बढ़ाने की स्थिति में आदिवासी छात्र युवा संगठन द्वारा आंदोलन की बात कहा गया है इस ज्ञापन में राजेश नुरूटी(अध्यक्ष) मुकेश गावड़े, तापस मंडावी, सुनील सलाम, रुकता उसेंडी, रंजीता उसेंडी, सीमा उसेंडी, विनोद कमेटी, अजित उसेंडी चन्द्रवीर शोरी, लक्ष्मण मंडावी, निखले नाग , राकेश पोटाई , प्रभु पोटाई धनेश यादव तथा अन्य छात्र उपस्थित रहे।