
अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ द्वारा माननीय डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री स्कूल शिक्षा, सहकारिता,अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन से सौजन्य भेंट कर पदोन्नति में आरक्षण की बहाली, फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारियों के खिलाफ कार्यवाही, स्कॉलरशिप के लिए ढाई लाख की आय सीमा की बाध्यता समाप्त किए जाने, 32% आरक्षण को बचाने हेतु समाज का पक्ष मजबूती से रखने , स्कूल शिक्षा विभाग में लंबित प्राचार्य के पद पर अतिशीघ्र पदोन्नति किए जाने सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से लंबी सार्थक चर्चा हुई। संगठन के मांग पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदिवासी हितों की रक्षा हेतु स्थाई कमेटी गठित किए जाने पर मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किए ।
मंत्री टेकाम ने कहा कि शीघ्र ही अनुसूचित जनजाति वर्ग के हित रक्षा हेतु अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए गठित स्थाई समिति की बैठक बुलाकर समस्याओं का निराकरण किया जावेगा। इस अवसर पर संघ के प्रांताध्यक्ष आर. एन. ध्रुव, प्रांतीय उपाध्यक्ष एस एस कोमरे, सलाहकार पूर्व डी.आई .जी. अकबर कोर्राम, प्रांतीय कोषाध्यक्ष एन आर चंद्रवंशी, सलाहकार एम आर ध्रुव संयुक्त संचालक गृह विभाग,सचिव जयसिंह राज,जयपाल ठाकुर, मंत्री ओएसडी गायत्री नेताम , जिला संयुक्त सचिव लखन जुर्री विशेष रूप से उपस्थित थे।